TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप नही हुई शिनाख्त

जहानगंज। थाना जहानगंज क्षेत्र में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम महरुपुर खार के युवक सुबह सड़क के किनारे बकरियों को चरा रहे थे। 

तभी उन्होंने खरउआ के निकट गहरी खाई में युवती का शव लहूलुहान शव देखा। सब देखने वालों की भीड़ लग गई युवती नीले रंग की स्कर्ट व लाल रंग की कैफरी पहने थी। उसकी नाक बहुत से खून निकला था अनुमान लगाया गया कि हत्या करने के बाद युवती को सड़क के किनारे फेंका गया है। सीओ व थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने मामले की जांच पड़ताल की पुलिस ने काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट