संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग पर दो जगह पेड़ गिरने से मार्ग हुआ अवरुद्ध
संकिसा फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर में शीशम का पेड़ टैम्पो के ऊपर गिरने से चालक बाल बाल बच गया। टैम्पो क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं इसी मार्ग पर नगला बाहदुर में बबूल का पेड़ गिर जाने से करीब डेढ़ घंटे तक संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग अवरुद्ध रहा। यहां भी हादसा होते-होते टल गया।
थाना क्षेत्र के गांव नगला मटीला निवासी टैम्पो चालक जीतू पुत्र जयवीर सिंह गुरुवार साढे तीन बजे जनपद एटा सराय अगहत से मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग से वापस अपने घर जा रहा था टैम्पो जब मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर से गुजर ही रहा था कि तभी अचानक टैम्पो के अगले हिस्से के ऊपर शीशम का भारी भरकम पेड़ गिर गया।
जिससे टैम्पो चालक बाल बाल बच गया। और टैम्पो से चालक सुरक्षित बाहर निकल आया। लेकिन टे़ैम्पो क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मेरापुर थाना प्रभारी धर्वेन्र्द कुमार ने मौके पर पंहुच कर वन दारोगा को सूचना दी।सूचना पर वन विभाग के सिपाही अमित कुमार ने मौके पर पंहुच कर सड़क से शीशम का पेड़ हटाने का कार्य शुरू किया तब जाकर टैम्पो बाहर निकाला जा सका। डेढ़ घंटे बाद यातायात बाहल हुआ।बडा़ हादसा होते होते बच गया।टैम्पो में चालक के अलावा और कोई सवारी नहीं थी।
वहीं इसी मार्ग पर दूसरी जगह कोतवाली मोहम्मदाबाद के नगला बहादुर अंडर पास से पहले मोहम्मदाबाद की ओर संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग पर बबूल का पेड़ गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।मार्ग अवरुद्ध होने से वर्षात के मौसम में रहागीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट