अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद। अज्ञात वाहन की टक्कर से संकिसा स्थित मैत्रीय बुद्ध विहार (लंका मंदिर) के बाइक सवार दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना नबाबगंज के गाँव बराकेशव निवासी 24 वर्षीय आकाश एवं थाना मेरापुर ग्राम छछोनापुर निवासी 34 वर्षीय राजू मैत्रीय बुद्ध विहार में काम करते थे।
दोनों युवक रात बाइक से छछौनापुर की ओर जा रहे थे जब वह रास्ते में अंदाज कोल्ड स्टोरेज के सामने से गुजर रहे थे।
कि तभी बेवर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उपरोक्त दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मोहम्मदाबाद भिजवाया दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएचसी के डाक्टर ने एक युवक को लोहिया के लिए रिफर कर दिया। घायल राजू के परिजन लोहिया न ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट