पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मीणा ने बीती रात कोतवाली फर्रुखाबाद आदि थानों में इंस्पेक्टरों की तैनाती
मेरापुर फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मीणा ने बीती रात कोतवाली फर्रुखाबाद आदि थानों में इंस्पेक्टरों की तैनाती कर दी है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला की कोतवाली फर्रुखाबाद में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की है।
पुलिस लाइन से अशोक कुमार सिंह की थाना मऊदरवाजा अमरपाल सिंह की थाना कमालगंज, एवं देवी प्रसाद की थाना मेरापुर थानाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है। जबकि थाना शमशाबाद के उपनिरीक्षक अच्छेलाल पाल को थानाध्यक्ष नवाबगंज, जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम को राजेपुर थानाध्यक्ष पद पर भेजा गया है।
राजेपुर के एसओ देवेश कुमार को जहानगंज का थानाध्यक्ष पदपर स्थानांतरित किया है। इंस्पेक्टर फतेहगढ़ को हटाए जाने की चर्चाएं व्याप्त थी एसपी ने साबित कर दिया है कि वह किसी के दबाव में इंस्पेक्टर को नहीं हटाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट