खेत में बकरी चुंगा रही किशोरी के साथ मारपीट कर की गई छेड़छाड़, एक पर मुकदमा
मेरापुर।अपने खेत में बकरी चुंगा रही एक किशोरी के साथ नामजद युवक ने गाली गलौज कर मारपीट कर छेड़छाड़ कर दी।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवेक कुमार की 16 वर्षिय बहन बीते दिन मंगलवार को अपने खेत में बकरी चुंगा रही कि तभी यहाँ पंहुचे पड़ोसी गांव ऊनरपुर निवासी बृजकिशोर पुत्र रक्षपाल किशोरी के साथ गाली गलौज करने लगा विरोध किये जाने पर बृजकिशोर ने किशोरी के साथ मारपीट कर दी।
और बृजकिशोर ने बाल पकड़ कर किशोरी को जमीन पर पटक दिया और किशोरी के ऊपर बैठ कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राजू व विशाल मौके की ओर भागे तभी युवक बृजकिशोर किशोरी को छोड़ कर मौके से भाग गया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि किशोरी के भाई की तहरीर पर बृजकिशोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की जांच महिला दारोगा इला सिंह को सौंप दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट