किशोरी को ले गया प्रेमी मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी रिजवान पुत्र इलियास अपने ही गांव की एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। गांव में चर्चा है कि किशोरी का रिजवान से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
तहरीर में मां ने जेवर साथ ले जाने का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में किशोरी की विधवा मां ने उपरोक्त रिजवान के विरुद्ध बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा कायम कराया है।
तहरीर के अनुसार 23 सितंबर2021 को किशोरी की मां खेतों में बकरियां चराने गई थी इसी समय रिजवान किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी अपने घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर जेवर भी अपने साथ ले गई।
तहरीर में यह भी कहा गया है कि रिजवान किशोरी पर गलत नजर रखता था कई बार किशोरी की मां ने रिजवान के बड़े भाई सलमान,उसकी मां समा व बहन फरीना से शिकायत की तो यह सब लोग लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते थे।
पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर रिजवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी इंचार्ज श्याम बाबू को सौंप दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट