TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बरामद हुई युवती को प्रेमी के साथ भेजने के विरोध में ग्रामीणों ने थाने के सामने लगाया जाम

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना पुलिस व्दारा बीते दिन बरामद कर लाई गई युवती को थाने से प्रेमी के साथ जाने के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से मेरापुर थाने के गेट के सामने सराय अगहत अचरा मार्ग को लकड़ी डालकर अवरुद्ध कर दिया। और महिलाएं भी थाने के गेट के सामने सड़क पर बैठ गईं। 

युवती के परिजन पुलिस से मांग करने लगे कि युवती को मेरे सुपुर्द करो। तब हम लोग जाम खोलेंगे। 

भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। और कहने लगी कि दारोगा सोमवीर सिंह ने आंचल को मार दिया और जेवर अपने पास रख लिया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी  सुरेश चंद व अचरा चौकी इंचार्ज हरि ओम प्रकाश त्रिपाठी ने जाम लगाये परिजनों को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर युवती को पुनः बरामद कर आप के सुपुर्द कर दिया जाएगा। 
तब जाकर परिजनों व ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया।

मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सतीश यादव की 26 वर्षिय विवाहित पुत्री आंचल यादव 18 सितंबर 2021 को अपने घर से कहीं चली गई थी।

इस सम्बन्ध में आंचल के भाई शिवम यादव ने 19 सितम्बर 2021 को मेरापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि मैं अपनी बहन आंचल के साथ सराय अगहत बाजार गया था। मैं सब्जी खरीदने लगा तो मेरी बहन ने हमसे कहा कि मैं अपने लिए कुछ सामान खरीद लूं तुम यहीं मिलना तो आंचल सामान खरीदने के लिए कुछ दूरी पर चली गई मैंने काफी देर तक बहन आंचल का इंतजार किया लेकिन वह वापस नहीं आई। शिवम के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आंचल की खोजबीन शुरू कर दी थी।

17 जुलाई 2021 को आंचल का विवाह जनपद एटा थाना जैथरा के गांव नगला धौंकन निवासी ध्रुव सिंह पुत्र सरवीर के साथ हुआ।

बीते दिन शनिवार को दारोगा सोमवीर सिंह ने युवती आंचल को भिवानी से युवती को थाना मेरापुर ग्राम बरखिरिया निवासी प्रेमी युवक राहुल यादव पुत्र सर्वेश यादव के पास से बरामद कर लिया। दारोगा सोमवीर सिंह भिवानी से युवती आंचल व आंचल के प्रेमी राहुल को पकड़ कर बीते दिन शनिवार को थाने लाए थे।दारोगा सोमवीर सिंह ने आंचल के भाई शिवम को सूचना दी कि आपकी बहन आंचल को बरामद कर लिया गया है। 

सूचना पाकर शिवम अपनी मां रामला देवी व आंचल के पति ध्रुव सिंह यादव आदि परिजनों के साथ शनिवार को मेरापुर थाने पंहुचे।

जब थाने में परिजनों ने आंचल से बात चीत की तो आंचल ने मां,बाप, भाई एवं पति ध्रुव के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया।और अपने प्रेमी राहुल के साथ जाने की जिद पर अड़ गई।

यह सुनकर परिजन दारोगा सोमवीर से यह कहकर वापस घर लौट गए थे कि एक बार रविवार सुबह मेरी मुलाकात आंचल से करवा देना।


लेकिन बीती रात दारोगा सोमवीर सिंह ने आंचल को उसके प्रेमी राहुल के साथ थाने से जाने दिया। रात को ही राहुल ने चारपहिया वाहन थाने मंगवाया और उस पर सबार होकर आंचल को लेकर चला गया।

रविवार सुबह शिवम जब अपनी मां,बाप, चचेरे भाई पारस  एवं अन्य परिजनों के साथ आंचल पुनः बातचीत करने थाने पंहुचा तो थाने में आंचल नहीं मिली शिवम ने यह जानकारी अपने गांव के लोगों को दी करीब दस बजे काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं सहित मेरापुर थाने पंहुचे और थाने का घेराव कर सराय अगहत अचरा मार्ग को मेरापुर थाने के सामने मार्ग पर दोनों ओर लकड़ी डालकर अवरुद्ध कर दिया महिलाएं रोड पर बैठ गई। जिससे आवागमन ठप हो गया। राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

जाम लगाये लोग पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। 

परिजनों ने पहले तो आरोप लगाया कि दारोगा सोमवीर ने आंचल को मार दिया।जो उसके पास जेवर था वह अपने पास रख लिया

फिर परिजन कहने लगे कि मुझे अभी आंचल चाहिए।

कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश चंद ने आश्वासन दिया कि आंचल को 2 दिन के अंदर पुनः बरामद कर लिया जाएगा। इस पर परिजन व ग्रामीण मान गए और करीब 3 घंटे के बाद जाम खोल दिया तब पुलिस ने राहत की सांस ली।

मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद हमराहा सिपाही सुशील कुमार यादव आदि फोर्स के साथ मेरापुर थाने पंहुच गये थे।


कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि परिजनों से जेवर ले जाने की तहरीर मांगी गई लेकिन परिजनों ने तहरीर नहीं दी महिला को पुनः बरामद करके  परिजनों से मिलवाया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट