आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
फर्रुखाबाद जहानगंज । आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से जहानगंज के आलूपुर निवासी रत्तीराम पाल का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई घटना करीब 3.30बजे की है आकाशीय बिजली तेज से कड़की उसी समय हिमांशु की मौके पर मौत हो गई हिमांशु के कपड़े बुरी तरह झुलस गये हिमांशु की मां उमा देवी हिमांशु के शव को देखकर बुरी रोते बिलखते रहे हिमांशु चार भाईयों में सबसे छोटा था
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन