ताजपुर चौकी इंचार्ज का हुआ ट्रांसफर लोगों ने खुशी से की विदाई
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य को ग्रामीणों ने व ग्राम प्रधानों ने खुशी से स्वागत कर उनकी विदाई की लोगों का मानना है
कि विश्वनाथ आर्य बड़ी ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया करते थे और लोगों की समस्या सही तरीके से सुना करते थे विदाई करते समय ग्रामीणों ने विश्वनाथ आर्य का फूल मालाओं से स्वागत किया
और खुशी-खुशी विदाई की विश्व नाथ आर्य को आरटीओ चौकी फर्रुखाबाद भेजा गया कायमगंज कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया ने आज ताजपुर चौकी का चार्ज संभाला ।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन