TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद। बी ओ आई आर सेट्टी  संस्थान फतेहगढ़ में वन पी पी वन वी सी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने शुभारंभ किया।

24 प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। 

श्री राठौर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने मौजूद प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक डी एन पाल, संस्थान के निदेशक मोहम्मद शाहनवाज, फैकल्टी ऋषि शुक्ला ,दिवांशु एवं कार्यालय सहायक पंकज कुमार आदि संस्था के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट