TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला महिला का शव

 मेरापुर फर्रुखाबाद ।  संदिग्ध परिस्थितियों महिला नीलम का नीम के पेड़ पर साड़ी के फंदे से झूलता शव मिला।

नीलम राजपूत मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी  निवासी रुकमंगल सिंह राजपूत की पत्नी व जनपद फर्रुखाबाद थाना शमशाबाद के गांव लोधीपुर निवासी राजाराम की 40 वर्षिय पुत्री थी। महिला दारोगा इलासिंह ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने रविवार की सुबह 5 बजे नीलम राजपूत का गांव के बाहर गांव के ही रामवीर के खेत में खड़े नीम के पेड़ पर शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने नीलम के परिजनों को दी सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों के सहयोग से नीलम के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर लिया। तबपश्चात घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतिका नीलम की बेटी सुलेखा द्वारा पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि मेरी माँ नीलम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। रविवार सुबह करीब पांच बजे मां नीलम चारपाई से उठकर गांव के बाहर गांव के ही रामवीर के खेत पर चलीं गईं उनके खेत में खड़े नीम के पेड़ पर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृत्यु का सही कारण  जाने के लिए मां के शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहती हूं। मृतका नीलम अपनी पुत्री सुलेखा व अपने तीन बेटों को विलखता छोड़ गईं। 

थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका की पुत्री सुलेखा की फौती सूचना पर पंचायतनामें की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट