TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मदद करने गए युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हुई मौत

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदवाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पसनिगपुर निवासी प्रभाकर पुत्र दयाराम उम्र 30 वर्ष सलेमपुर मोड़ पर फूटे बेच रहा था।

उसी समय  दो लड़की मदनपुर से टैंपू पर बैठकर नगला बाग बाली सड़क पर उतरी उसी जगह पर  लड़कियों ने बताया कि मेरा झोला  टैंपू में रह गया है।


तो प्रभाकर ने अपनी विक्की से जाकर अलावलपुर पेट्रोल पंप के पास से टेंपू से झोला ले लिया झोला जब बो लेकर वापस आ रहे थे उसी समय अलावलपुर पुलिया के पास बेवर की तरफ से अज्ञात वाहन तेज रफ्तार आ रहा था और टक्कर मार कर भाग   गया आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना देकर लोहिया लेकर पहुंचे तब तक प्रभाकर की मौत हो चुकी थी लोहिया के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया प्रभाकर को घर लेकर आए हैं मृत प्रभाकर चार भाई है जिनकी दो की शादी हो चुकी है छोटा वाला गूंगा है प्रभाकर पैरों से विकलांग है खेती बाड़ी करता था प्रभाकर की  3 बहने हैं जो शादी हो चुकी है माता का अमरबती है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट