नहाते समय दो छात्र गंगा में डूबे
फर्रुखाबाद। कोतवाली फर्रुखाबाद पांचाल घाट स्थित गंगा में नहाते समय छात्र लाली एवं उसका दोस्त डूब गए। बताया गया थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी पुष्पेंद्र यादव का युवा पुत्र लाली एवं रेलवे क्रासिंग के निकट दुल्हाराय धर्मशाला में रहने वाला युवक राठौर कोचिंग करने गए थे। वहीं से दोनों युवक दोस्तों के साथ गंगा नहाने चले गए गहराई में चले जाने के कारण दोनों युवक डूब गए।
साथियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तब परिजन बदहवास अवस्था में गंगा तट पहुंचे युवकों की तलाश में गोताखोर लगाए गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट