लाइन ठीक करते समय विद्युत पोल से गिरकर लाइनमैन की मौत
कमालगंज फर्रुखाबाद।बिजली विभाग की लापरवाही ने संविदा कर्मी की जान ले ली। खुदागंज के पट्टियां के पास लाइन ठीक करते समय विद्युत पोल से गिरकर उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों ने जेई को बुलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार लालजी बाथम थाना कमालगंज के कस्बा खुदागंज निवासी रामचंद्र का पुत्र था। ग्राम कतरौली पट्टी निवासी वीरेंद्र के नलकूप का तार टूट गया था इसी तार को जोडऩे के लिए लालजी ने कैटाह फीडर का सटडाउन लिया। लालजी पोल पर तार जोड़ रहा था उसी समय वहां से गुजरी घरेलू लाइन से बिजली का करंट लगने से नीचे जा गिरा। साथी कर्मचारी श्रीकृष्ण ने लालजी को सीएचसी कमालगंज पहुंचाया, डॉक्टर ने लालजी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन एवं भोजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अभय सिंह मौके पर पहुंचे। परिजन क्षेत्रीय जेई रंगलाल को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट