TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुनपालपुर हत्या काण्ड : सी ओ को खून से सने मिले विस्तर

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी बाल जीत की पत्नी महादेवी उर्फ मोमा देवी हत्या काण्ड के मामले में कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने मेरापुर थाना प्रभारी धर्वेंद्र कुमार आदि फोर्स के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर जांच पड़ताल की। 

जांच पड़ताल के दौरान उन्हें झोपड़ी के पास खून से सने विस्तार मिले ।विस्तर में कुछ टूटी हुईं चूड़ियां भी मिलीं क्षेत्राधिकारी ने विस्तर अपने कब्जे ले लिया। 

पुलिस घटनास्थल पर बाल जीत को भी अपने साथ ले गई थी

क्षेत्राधिकारी ने मौके पर बाल जीत से पूछा कि विस्तर में खून कैसे लगा तो  क्षेत्राधिकारी को बाल जीत ने बताया कि अपनी पत्नी के शव को इस विस्तर पर रखा था तभी इसमें खून लग गया होगा।

शक की सुई ज्यों कि त्यों परिजनों की ओर इसारा कर रही है।

पुलिस पति बाल जीत,बेटे हरीराम व मानिकचंद से बराबर पूछताछ करने में जुटी है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट