TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुनपालपुर हत्याकांड का खुलासा: पति ने ही नशे में की पत्नी की गला दबाकर हत्या आरोपी गिरफ्तार

मेरापुर फर्रुखाबाद। रात में खाना न देने पर  पत्नी को डण्डों से पीटा फिर गला दबाकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपना अपराध तोते की तरह कुबूल कर लिया।

घटना उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर की है। वृद्धा महादेवी उर्फ मोमा की हत्या के मामले में उसके पति बालजीत राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बालजीत ने मेरापुर थाने में पुलिस को बताया कि वह घटना वाली शाम पाइप खरीद कर रात आठ बजे खेत की झोपड़ी पहुंचा था। उसे भूख लग रही थी लेकिन पत्नी मोमा ने खाना नहीं बनाया था। हत्यारोपित ने बताया कि वह उसने गांजे की चिलम पी और सो गया। रात करीब नौ बजे नींद खुली तो मोमा से फिर खाना के बारे में पूछा तो वह चिलम पीने के कारण लडऩे लगी। जिस पर उसे क्रोध आ गया और उसकी डंडे से पिटाई की। सिर में डंडा लग जाने के कारण पत्नी बेहोश हो गई, लेकिन वह बेहोशी की हालत में भी चिल्लाती रही। जिसके कारण उसने मुंह बंद कर उसका गला दबाया। मोमा के प्राण पखेरू उड़ जाने के बाद पत्नी को खेत के पास नीम के पेड़ से टिका आया था। पुलिस ने हिरासत में बैठे मानिकचंद व हरीराम को रात रविवार रात्रि आठ बजे छोड़ दिया।

आपको बता दें थाना मेरापुर के ग्राम पुनपालपुर निवासी बालजीत राजपूत 9 सितंबर की रात गांव से तकरीबन छह सौ मीटर दूर खेत के नलकूप की झोपड़ी में पत्नी महादेवी उर्फ मोमा के साथ अलग अलग चारपाई पर लेटे थे। बड़े बेटे हरीराम ने पुलिस को बताया कि मैं सुबह 6 बजे खेत में मक्का काटने आया था। उसने पिता से मां के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहीं कहीं होंगी। हरीराम ने बताया कि वह मक्का काटकर वापस झोपड़ी की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में नीम के पेड़ के सहारे मां को बैठे देखा। नजदीक जाने पर मां को आवाज दी। जवाब न मिलने पर उन्हें हिलाया तो वह मर चुकी थी। मां की नाक व सिर से खून निकला था। 

मां के शव को उठा कर झोपड़ी में ले गए। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष मेरापुर ने की थी। हत्यारे का सुराग लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य के एकत्र किये। खोजी कुत्ते को भी लगाया गया। खोजी कुत्ता झोपड़ी से करीब 50 मीटर दूर नीम के पेड़ से झोपड़ी तक गया और वहां से झोपड़ी के पीछे चारे के खेत में गया। खेत में देशी शराब का खाली पुराना पौवा व दो खाली गिलास पड़े थे। प्रथम दृष्टया पुलिस के शक की सुई पति बालजीत तथा पुत्र हरीराम की ओर घूम रही थी। पुलिस की चौकसी से हत्याकांड का खुलासा हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट