आज सेक्टर 40 के सामुदायिक केंद्र में सुप्रीम सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 39 40 की महिला सदस्यों की तरफ से एक समारोह का आयोजन किया गया
जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
सुप्रीम सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 39 40 की महिला सदस्यों ने, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य मेहमान पार्षद श्रीमती गुरबख्श रावत थी । प्रधान वी. एन. शर्मा ने बताया कि करोना की महामारी से अब लोगों में काफी सुकून है, तकरीबन डेढ़-दो वर्ष के पश्चात लोग आपस में मिलने जुलने लगे हैं।
कार्यक्रम में मास्क तथा सैनिटाइज़र का प्रयोग किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन गा कर भगवान का शुक्रिया अदा किया कि देश मे सुख शाँति फिर से आने लगी है ओर देश भक्ति के तथा दिल को बहलाने वाले अलग-अलग महिलाओं ने भजन व गीत सुनाएं। दीदार सिंह जनरल सैकटरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से महिला सदस्यों ने ही चलाया उन्होंने ही स्टेज का भली प्रकार से संचालन किया। जे. एस. राही तथा श्याम सुंदर शर्मा ने पूरा सहयोग दिया। जलपान का सारा प्रबंध सुप्रीम सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया था। मुख्य मेहमान श्रीमती गुरबख्श रावत ने अपने भाषण के अंत में एक बहुत पुराना लड़की की शादी के समय उसकी विदाई पर गीत सुनाया गीत के बोल थे'' मधानिया, मावा धीयां मिलन लगीआं, चारे कंदा ने चौबारे दीयां हिलिआं। इस गीत को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन को तथा महिलाओं को आश्वासन दिया कि कभी भी किसी प्रकार की आवश्यकता हो वह हर समय उनकी मदद करने के लिए तत्पर है।