TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तालाब में डूबे युवक की मौत चार घंटे बाद निकाला गया शव

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर के ग्राम नगला भमरसा निवासी मनोहर लाल जाटव के 49 वर्षीय पुत्र विजयपाल की तालाब में डूबकर मौत हो गई।

विजय करीब 3 बजे गांव के ही तालाब में नहाने गया था नहाते समय गहराई में चले जाने के कारण विजय की पानी मे डूब जाने से मौत हो गई। विजय की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके कोई संतान नहीं थी वह भाई के घर रहता था। भाई कालीचरन ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट