TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वृध्दा की हत्या कर शव को नीम के पेड़ से टिका दिया

मेरापुर फर्रुखाबाद । बीती रात किसी ने झोपड़ी में लेटी वृद्धा महादेवी राजपूत की हत्या कर शव को नीम के पेड़ से टिका दिया।

गुरुवार सुबह जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की। और वृद्धा के शव को अपने कब्जे में ले लिया। 
महादेवी उर्फ मोमा थाना मेरापुर के ग्राम पुनपालपुर निवासी बालजीत राजपूत की 56 वर्षिय पत्नी थीं जिनकी किसी ने बीती रात हत्या कर दी। 
बाल जीत राजपूत बीती रात गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत के नलकूप के पास झोपड़ी में पत्नी महादेवी  के साथ अलग-अलग चारपाई पर रोज की तरह सोए थे।

वृद्धा के बड़े बेटे हरीराम ने पुलिस को बताया कि मैं सुबह 6 बजे खेत में मक्का काटने आया था। मैंने पिता से मां के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहीं कहीं होंगी। हरीराम ने बताया कि मैं मक्का काटकर वापस झोपड़ी की ओर जा रहा था तभी रास्ते में नीम के पेड़ के सहारे मां को बैठे देखा। नजदीक जाने पर मां को आवाज दी जवाब न मिलने पर उन्हें हिलाया तो वह मर चुकी थी मां की नाक व सिर पर खून लगा था।
मां के शव को उठा कर झोपड़ी में ले गए। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व  कायमगंज सीओ सोहराब आलम ने भी मौके पर पंहुच कर मौका मुयाना किया। 
हत्यारे का सुराग लगाने के लिए 112 के प्रभारी विश्नू, ड्राइवर मोहम्मद नाजिम खां, कॉन्स्टेबल अजय ने बेरी वेरीकेटिंग की। जहाँ से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये। डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची।  टीम ने खोजी कुत्ते को वृद्धा के कपड़े सुघांए कुत्ता झोपड़ी से करीब 50 मीटर दूर नीम के पेड़ से झोपड़ी तक गया और वहां से झोपड़ी के पीछे चारे के खेत में गया। बालजीत ने पुलिस को बताया कि रात करीब 3 बजे मुझे सर्दी लगी थी तभी पत्नी ने मुझे कंबल उड़ाया था। सुबह उठने पर पत्नी को नहीं देखा। मौके पर पुलिस की पूछताछ में हरीराम के बार बार वयान बदलने से वृद्धा के बडे़ बेटे हरीराम की ओर शक की सुई घूम रही है। दरोगा मोहन सिंह राजपूत ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृध्दा के हरीराम ,मानिक एवं आलोक तीन बेटे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने मीडिया को बताया कि पति की फौती सूचना पर वृध्दा की मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट