TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नशेड़ी दरोगा सुबोध यादव ऑफिस में बैठकर बनाता है सिगरेट के धुएं से गुल छल्ले

 फर्रुखाबाद । कायमगंज कोतवाली में तैनात नशेड़ी दरोगा सुबोध यादव सुबह होते ही फरियादियों के मुंह पर सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाकर मारने लगता है ।

फरियादियों की नहीं सुनता कोई फरियाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ दिख रहा है एक हाथ में कलम  दूसरी में सिगरेट और मस्ती में मस्त बना रहा धुएं के छल्ले एक तरफ साफ-सुथरी छवि के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को धूम्रपान निषेध की शपथ दिला चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ नशेड़ी दरोगा अपनी मस्ती में मस्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश को हवा हवाई कर दिखाया और इतना ही नहीं कायमगंज कोतवाल संजय मिश्रा जो एक स्वच्छ ईमानदार सहनशील थानेदार कहे जाने वाले मिश्रा जी भी कोतवाली में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को धूम्रपान निषेध का पाठ पढ़ा चुके हैं। फिर भी किसी उच्चाधिकारी की एक न मानने वाला यह दरोगा पिछले वर्षों से ही जनपद फर्रुखाबाद में  चर्चा का विषय बना हुआ है । एक पत्रकार को इसकी खबर चलाना  महंगा पड़  गया था। उस पत्रकार को एक फर्जी मुकदमे में एक जंग लगा तमंचा और एक कारतूस लगा कर  भेजा था जेल  उसी से सहमे हुए हर पत्रकार इस भ्रष्ट नशेड़ी दरोगा की खबर नहीं चलाता है। नशे में आकर दरोगा किसी की एक भी नहीं सुनता और अभद्र भाषा का भी प्रयोग करने से पीछे नही रहता है और ना ही उसे दिखाई देता है अधिकारी और समाज अब देखना होगा ऐसे भ्रष्ट नशेड़ी दरोगा सुबोध यादव पर क्या कार्रवाई हो रही है।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही हो लेकिन ऐसे भ्रष्ट नशेड़ी दरोगा ही सरकार की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं ।एक सच्चे न्याय के मंदिर में सुबह होते ही नशे की धुन में मस्त हो जाता है ।बताओ कौन सुनेगा फरियादियों की समस्याएं दरोगा सुबोध यादव कोतवाली में बैठकर खूब बना रहा धुएं के छल्ले वाहरे उत्तर प्रदेश में  राम राज्य की सरकार में खाकी का यह हाल।

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़