पॉक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
मेरापुर ।
थाना क्षेत्र के गांव ऊनरपुर निवासी आरोपी बृजकिशोर पुत्र रक्षपाल सिंह को महिला दरोगा इला सिंह ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
मालूम हो कि बृजकिशोर ने पड़ोसी गांव देवसनी की एक किशोरी के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ कर दी थी। इसी आरोप में बृजकिशोर वांछित चल रहा था।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट