कोटेदार के भाई का आम के पेड़ पर लटका मिला शव
ब्रेकिंग न्यूज़ मेरापुर फर्रुखाबाद । आम के पेड़ पर सूरजपाल का गमछे से शव लटका देख कर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी राशन कोटेदार के दाऊ के लड़के शिवप्रताप के बड़े भाई सूरजपाल का आम के पेड़ पर शव लटका मिला।
सूरजपाल अपने घर से बीती रात 7:00 बजे गांव में हो रहे देवी जागरण कार्यक्रम को देखने निकले थे तब से वह वापस घर नहीं पहुंचे। गुरुवार सुबह अमर सिंह के बाग में आम के पेड़ पर सूरजपाल का शव लटका मिला घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है मेरापुर थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट