पूर्व सैनिक के बेटे ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
मेरापुर फर्रुखाबाद । सूरजपाल राजपूत ने बीती रात गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूरजपाल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी स्वर्गीय पूर्व सैनिक रूप सिंह का 35 वर्षीय पुत्र था।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष एकत्रित किए।
डॉग हैंडलर विपिन भी डॉग ऑस्कर के साथ मौके पर पहुंचे थे हालांकि उनकी जरूरत नहीं पड़ी। सूरजपाल के माता पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है सूरजपाल अपने भाई चंद्रपाल से छोटा व शिवप्रताप से बड़ा था। सूरजपाल के 10 वर्षीय एक पुत्र मंजीत 7 वर्षीय पुत्री शालिनी है।
घटना के बाद से पत्नी क्रांति देवी के अलावा अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
दारोगा सुरेश चंद्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम ने बताया कि दीपक पुत्र सुभाष चंद्र के प्रार्थना पत्र पर फौती सूचना दर्ज की गई है शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट