खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे पांच लोग हुए घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद । गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा में खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए लाठी-डंडों के हमले से प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र यादव, महेश सिंह ,रतवीर सिंह, प्रदीप कुमार व द्वितीय पक्ष के श्याम पाल घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उपरोक्त घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया।
प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र ,महेश चंद्र अपने खेत पर घूरा फैला रहे थे। इसी दौरान द्वितीय पक्ष के श्यामपाल ने सुरेश चंद के खेत से ट्रैक्टर निकाल दिया इसी को लेकर प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र व द्वितीय पक्ष के श्याम पाल के बीच गाली गलौज होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए। लाठी-डंडे के हमले से प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र यादव, महेश चंद,रतवीर सिंह, प्रदीप कुमार व्दितीय पक्ष के श्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम मेरापुर थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया।
थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले हैं। घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट