TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के भक्तों ने माता रानी की निकाली विशाल शोभायात्रा

 मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद । दिनाँक 15 अक्टूबर नबरात्री के पावन अवसर पर नगर के  भक्तो ने माता रानी की विशाल शोभा यात्रा निकाली ।

शोभा यात्रा संकिसा रोड के अशोका कोल्ड से होते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों पर निकाली गई ।


छोटी छोटी कन्याओं को माता के स्वरूपों में वनाकर सजे हुए रथो में विठा कर यात्रा निकाली गई।

नगर के सभी मार्ग झालरों एवम बन्दन बार से सजाएं गए थे और जगह जगह पर नगरके भक्तों ने भंडारा एवम हलुआ चने का प्रसाद वितरित किया ।
नगर के समाज सेवियों ने यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान एवम ठंडे पानी की ब्यवस्था की थी।मा शिद्ध दात्री की झांकी के अलावा बाबा खाटू श्याम सहित सभी झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।
यात्रा के सभी व्यवस्था करने वालो की जमकर तारीफ की।इस शोभायात्रा में विपिन सैनी  डॉक्टर  अरुण राठौर पंकज राठौर अमित राठौर सौरभ राठौर उर्फ सानू डॉक्टर अवनीश प्रजापति  सानू सैनी सतेंद्र राठौर बबलू वर्मा रवि सक्सेना तपन सैनी श्री मती सरिता वर्मा  रजनेश पाल श्री मती  दीक्षित सैनी तान्या राजपूत गौरी सैनी प्रिया सैनी आदि लोगो ने शोभा यात्रा के कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट