संकिसा विकास के लिए 9 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत
मेरापुर फर्रुखाबाद। बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में विकास हेतु जमीन खरीदने के लिए वित्त विभाग से एक अरब के सापेक्ष 9 करोड,दो लाख,उन्नीस हजार, आठ सौ साठ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर तक शेष धन राशि वित्त विभाग से अवमुक्त हो जाएगी।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि संकिसा के विकास के लिये जमीन क्रय करने की कार्यवाही अंतिम दौर में है। जमीन क्रय करने के लिये 100 करोड़ के सापेक्ष नौ करोड़, दो लाख,उन्नीस हजार, आठ सौ साठ रुपए की धनराशि वित्त विभाग से स्वीकृत होकर जिला अधिकारी कार्यालय एक परिपत्र के माध्यम से प्राप्त भी हो चुकी है। शेष धनराशि दिसम्बर से पहले वित्त विभाग से अवमुक्त हो जाएगी। जिससे संकिसा का विकास धरातल पर दिखाई पड़ने लगेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट