महोत्सव स्थल पर भरा पानी मार्ग अवरुद्ध
मेरापुर फर्रुखाबाद । संकिसा स्थित धम्मालोको बुद्ध विहार के प्रांगण में पानी भर गया है।यहां महोत्सव के लिए मंच बनाने की तैयारी धरी की धरी रह गईं।बुध्द महोत्सव के दिन काफी भीड़ भाड़ होती थी।
अब यहां बौद्ध भिक्षुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा आपको को बता दें कि मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग पर बने अंडर पास में बरसात का पानी भर गया है।
बरसात के कारण धम्मालोको बुद्ध विहार विहार के सामने टेंट लगाया जाएगा धम्मालोको बुद्ध विहार के हाल में भी बैठने की व्यवस्था की गई है। बुद्ध विहार परिसर में करीब डेढ़ दर्जन व्यापारियों ने दुकानें लगाने के लिए जगह घेर ली है।
फर्रुखाबाद से संकिसा जाने के लिए नवाबगंज अचरा होकर जाना पड़ेगा। यदि रेलवे के कर्मचारी जनरेटर से अंडरपास का पानी निकलवाते हैं।
आयोजक कर्मवीर शाक्य ने बताया की वर्षा के कारण धम्मालोको बुद्ध विहार के सामने टेंट में अथवा बुद्ध विहार के हाल में बौद्ध महोत्सव मनाया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट