TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोहम्मदाबाद ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पंचायती ग्राम प्रधानों के संगठन की पहली बैठक हुई संपन्न

 मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद । आज दिनांक 16/10/21 दिन शानिवार को ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई की पहली बैठक मोहम्मदाबाद में सम्पन्न हुई।

बैठक में  संगठन की मजबूती व गठन पर ब्लाक के समस्त प्रधानों से सुझाव मांगे तथा संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे। इस दौरान सभी प्रधनों ने संगठन बनाने व संघटन को मजबूत करने का संकल्प लिया। 

संगठन को सक्रिय बनाए जाने एवं उसकी उपलब्धियां सभी तक पहुंचाए जाने पर चर्चा की। संगठन को ब्लॉक कार्यकारणी के विस्तार पर जोर दिया।जिसकी अगली बैठक की दिनांक 22/10/21तय की गई है। इस दौरान ग्राम प्रधान देवसनी, ग्राम प्रधान मेरापुर, ग्राम प्रधान अछरौंड़ा, ग्राम प्रधान पुनपालपुर, ग्राम प्रधान बाकरपुर, ग्राम प्रधान उनासी,ग्राम प्रधान हमीरखेड़ा,ग्राम प्रधान तेरा, ग्राम प्रधान राजारामपुर मेई,ग्राम प्रधान मौधा, ग्राम सितवनपुर पिसू ,ग्राम प्रधान कान्हूयाकूबपुर आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट