TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लूट व छेड़खानी के मामले में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा का चर्चित प्रदेश अध्यक्ष परिजनों सहित फंसा

मेरापुर फर्रुखाबाद।  पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ ग्राम कुरडी़ निवासी बंटू उर्फ नवरत्न की पत्नी सर्वेश कुमारी की तरफ से जनपद फर्रुखाबाद थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी दबंग चर्चित अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकांत चतुर्वेदी व उसके भाई अमित कुमार व अतुल कुमार एवं पिता  विजय बहादुर के  विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

तहरीर के मुताबिक सर्वेश कुमारी के भाई प्रभात कुमार की विगत 8 जुलाई को शादी थी 7 जुलाई को सर्वेश कुमारी अपने बहनोई श्याम सिंह व अपने बेटे हर्षित के साथ भाई की शादी समारोह में शामिल होने ढर्रा शादी नगर आई थी।


11 जुलाई को सर्वेश कुमारी का दूसरा भाई रोशन लाल शाक्य खेत में खड़ी धान की फसल में समरसेबल से पानी लगा रहा था इसी दौरान उपरोक्त दबंग अभियुक्त गण अपने हाथों में लाठी डंडा सरिया लेकर खेत पर पहुंचे जहां मौजूद रोशन लाल व सर्वेश कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया। सर्वेश कुमारी ने भाई रोशन लाल को बचाने का प्रयास किया कि तभी अभियुक्त गण  सर्वेश कुमारी पर हमलावर हो गए अभियुक्तों ने सर्वेश कुमारी के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और सर्वेश कुमारी की सोने की जंजीर,मंगलसूत्र एवं पेंडल अभियुक्तो ने लूट लिया और बुरी नियत से उसका ब्लाउज फाड़ दिया। लाठी डंडा एवं सरिया के हमले से रोशन लाल के सिर में गंभीर चोटें आईं। जिससे रोशन लाल बेहोश हो गया था। और  सर्वेश कुमारी भी बुरी तरह से घायल हो गईं थीं। शोर-शराबे की आवाज सुनकर सर्वेश कुमारी का बेटा हर्षित, बहनोई श्याम सिंह ,रामनाथ,राजपाल  मौके पर पंहुच गये। तभी उपरोक्त अभियुक्त गण भाई बहन को जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची मेरापुर थाना पुलिस ने घायल हुए लोगों को उपचार हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा था। किंतु सर्वेश कुमारी की तरफ से उपरोक्त दबंग अभियुक्त गणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसकी शिकायत सर्वेश कुमारी ने पुलिस कप्तान से की लेकिन तब भी सर्वेश कुमार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। तब जाकर सर्वेश कुमारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। और कोर्ट के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दारोगा सुरेश चंद्र को सौंप दी दरोगा सुरेश चंद्र ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट