TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सदर एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई मीटिंग

मेरापुर फर्रुखाबाद। गुरुवार की शाम मेरापुर थाना परिसर में सदर एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कौमुदी महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में एक पीस कमेटी की बैठक की गई। 


बीते दिनों संकिसा बुध्द महोत्सव के दिन स्तूप पर हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कौमुदी महोत्सव के आयोजक एटा निवासी एडवोकेट सुनील दत्त को कड़ी हिदायत देते हुए प्रश्न किए कि आप कौमुदी महोत्सव को किस तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। इसकी क्या गारंटी है

कि मंच से व धम्म यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी एवं नारेबाजी नहीं की जाएगी। तब आयोजक ने उन्हें भरोसा दिया कि मैं आपको लिखित रूप से पत्र दूंगा की आगामी कौमुदी महोत्सव को शांतिपूर्ण मनाया जाएगा। शांति व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी मेरी होगी। और इसमें कई वॉलिंटियर्स बनाए जाएंगे।

एसडीएम ने और कहा कि मंच से व धम्म यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अभद्र भाषणबाजी एवं नारेबाजी नहीं की जाएगी। ताकि भीड़ उत्तेजित ना हो सके। 

एसडीएम ने अपने स्टेनो संजय मिश्रा व राजस्व निरीक्षक जबर सिंह से कहा कि कल कौमुदी महोत्सव स्थल व स्तूप पर जाकर देखें कि हमें कहां पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए वेरीकेटिंग करनी है। और किस रास्ते से हमें जाना है। कौमुदी महोत्सव में कितनी भीड़ हो सकती है इसका आंकड़ा लगाएं और कितने वॉलिंटियर्स बनाए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार का दंगा फसाद ना हो सके। वहीं उन्होंने मेरापुर थाना अध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम से कहा कि बुध्द महोत्सव में हुए बवाल में प्रकाश में आए सभी लोगों पर 7/16 की कार्रवाई की जाए। इनकी जमानत धनराशि अधिक से अधिक रखी जाएगी।

कौमुदी महोत्सव (54 वां भगवान बुध्द स्वर्गावतरण समारोह) भदंत विजय सोम थैरो इंटर कॉलेज बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में आगामी 18-19 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा। 18 नवंबर को ध्वजारोहण भिक्षु संघ द्वारा किया जाएगा।

पूजा वंदना के बाद 19 नवंबर को महोत्सव स्थल से शाम 3:30 बजे धम्म यात्रा स्तूप तक जाएगी।

बैठक के दौरान कौमुदी महोत्सव आयोजक सुनील दत्त, ग्राम प्रधान दीपक राजपूत, ग्राम प्रधान अनुराग मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद राजपूत, प्रधान पति अशोक कुमार राजपूत, प्रधान राजेश कुमार यादव के अलावा संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट