TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दलित को पीट पीट हत्या कर मार डालने वाले चारों आरोपियों पर गैंगस्टर

मेरापुर फर्रुखाबाद।  थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी पुष्पेंद्र यादव उर्फ पिंटू पुत्र राजेंद्र सिंह, अखिलेश पुत्र रामनिवास, विनीत पुत्र ओंमकार तथा पडो़सी गांव कुरार निवासी जितेंद्र जाटव पुत्र राजाराम जाटव के खिलाफ मेरापुर थाना अध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।

मालूम हो कि दलित  साले बहनोई को उपरोक्त आरोपियों ने कुरार मार्ग पर स्थित कारखाने में बंद कर जमकर मारपीट की थी जिसमें से साले की मौत हो गई थी।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट