पुराने जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर संकिसा निवासी सुभाष यादव पुत्र राजाराम ने गांव के ही रोहित,मोनू,छोटू,रवि, अवशेष,बृजेश क्षत्री,आशीष,शिवम तथा चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है।
आरोप है कि सुभाष मंगलवार को समय करीब 11:30 बजे अपने खेत में रखी झोपड़ी में था। कि तभी यहां पहुंचे उपरोक्त आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर सुभाष के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी जब सुभाष चंद किसी तरह जान बचाकर अपने घर पर पहुंच गया आरोपी भी सुभाष के घर में घुस गए। और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। मारपीट किए जाने से सुभाष व सुभाष की मां कमला देवी,सुभाष की पत्नी पिंकी देवी,सुभाष की पुत्री नेहा व समीक्षा एवं प्रतीक्षा के गंभीर चोटें आई हैं।
आरोपियों ने घर में रखा सामान भी तोड़ दिया।
पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेज दिया।
सुभाष के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने 9 नामजद व चार से पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर मामले की जांच सोमवीर सिंह को सौंप दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट