TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

धारदार हथियार चले छ: लोग घायल जबाबी एनसीआर दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद।  दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमें दो महिलाओं सहित छ: लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया। और दोनों पक्षों की ओर से मामला भी दर्ज कर लिया।


प्रथम पक्ष के थाना मेरापुर के गांव नगला मघार निवासी सुखवीर व द्वितीय पक्ष के पडो़सी गांव नगला पाल निवासी रमेश चन्द्र में किसी बात को लेकर गाली गलौज होने लगा। गाली गलौज का विरोधाभास होने पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये।और दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे एवं टकोरा चल गए जिसमें प्रथम पक्ष के रनवीर व सुखवीर की पत्नी ममता तथा द्वितीय पक्ष के रमेश चन्द्र,सोवरन, कमलेश,व रमेश चन्द्र की पत्नी विट्टन देवी हमले में घायल हो गई।

पुलिस ने प्रथम पक्ष के सुखवीर की पत्नी ममता देवी की ओर से नगला पाल निवासी रमेश चन्द्र, सोवरन, लवलेश, कमलेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज ली है।

वहीं द्वितीय पक्ष के रमेश चन्द्र की पत्नी विट्टन देवी की ओर से नगला मघार निवासी होतेलाल,मंजीत, रनवीर, सुखवीर के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने घायल हुए लोगों को सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजकर उपचार कराया।