पत्रकार की दुकान पर थानाध्यक्ष ने कराया कब्जा, शिकायत
फर्रुखाबाद । पत्रकार की दुकान पर थानाध्यक्ष शमसाबाद ने जबरन कब्जा करा दिया है इससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बैनर तले एसडीएम कायमगंज को ज्ञापन सौंपा है ।
सीएम को संबोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला दलबीर खां निवासी पत्रकार महेश चन्द्र वर्मा पुत्र इछाराम उर्फ़ कड्डीलाल की विकास खंड शमसाबाद रोड पर दुकान है जिसका मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है जिसपर थानाध्यक्ष शमसाबाद थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने दबंग प्रवत्ति के सुरेश चन्द्र निवासी नगला सेठ से सांठ-गाँठ कर पत्रकार महेश चन्द्र वर्मा की गैर मौजूदगी में दिनदहाड़े ताला तुड़वाकर अवैध रूप से कब्जा करवा दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे पत्रकार समुदाय में रोष व्याप्त है इस सम्बन्ध में एसपी व सीओ कायमगंज को भी अवगत कराया गया इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी ।
थानाध्यक्ष अधिकारियों को दिए गए स्पष्टीकरण में निर्दोष सावित करते हैं जबकि वीडियों में पुलिस की मौजूदगी में सुरेश चन्द्र हथौड़ा से ताला तोड़ते दिखाए जा रहे हैं । परिवार की महिलायें विरोध कर रही हैं । जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है आला अधिकारी खामोशी साधे हुए हैं । मामले की जांच करवाकर दबंगों व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है । ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, विनय सक्सेना, अभिषेक, देवेश चन्द्र, अवधेश मिश्रा, खेतल सिंह यादव, अशोक शर्मा, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी, विशाल शर्मा, सूचित वर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट