TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कौमुदी महोत्सव पर बनी सहमति

मेरापुर फर्रुखाबाद। आगामी कौमुदी महोत्सव को लेकर बुधवार को मेरापुर थाना परिसर में सदर एसडीएम संजय कुमार व कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम की अध्यक्षता में एक मीटिंग संपन्न की गई।

भदंत विजय सोम थैरो इण्टर कालेज संकिसा परिसर में परंपरागत रूप से 18 नवम्बर 2021 को कौमुदी महोत्सव का भिक्षु संघ व्दारा उद्घघाटन किया जायेगा।और 19 नवम्बर को कालेज परिसर से संकिसा स्तूप तक धम्म यात्रा जायेगी।

इसी कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में मीटिंग की गई।

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने सात बिन्दुओं पर कौमुदी महोत्सव कराए जाने की सहमति जताई।

दोनों अधिकारियों ने महोत्सव के आयोजक सुनील दत्त शाक्य से कहा कि आपके द्वारा स्तूप परिसर के चारों तरफ बेरी केटिंग कराई जायेगी। द्वितीय बिंदु पर कहा की स्तूप परिसर में अंधेरा होने पर स्तूप परिसर रिक्त करा दिया जाएगा। या फिर आयोजक द्वारा जनरेटर  से लाइट की व्यवस्था की जाए। 

तृतीय बिंदु पर कहा कि महोत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों को  वॉलिंटियर कार्ड दिए जाएं। 

चतुर्थ बिंदु पर बोले की भाग लेने वाले सभी लोगों के नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित आयोजक द्वारा एक लिस्ट बना कर प्रशासन को दें। 

पंचम बिंदु पर कहां की महोत्सव स्थल से संकिसा स्तूप तक पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाए। अधिकारियों ने छठवीं बिंदु पर कहा कि कार्यक्रम में दो सौ से अधिक लोग भाग नहीं ले सकते हैं। आखिरी  बिंदु पर आयोजक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 का पालन कराया जाए। 

अधिकारियों ने कहा कि उपरोक्त बिंदुओं पर कार्यक्रम कराए जाने की पूरी जिम्मेदारी आयोजक सुनील दत्त शाक्य की होगी।


क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम व सदर एसडीएम संजय कुमार ने कौमुदी महोत्सव कराए जाने की सहमति दे दी।

क्षेत्राधिकारी ने विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित से कहा कि जब बौद्ध धर्म के लोग स्तूप पर पूजा-पाठ करेंगे तब आपके सनातन धर्मी स्तूप परिसर में नहीं जाएंगे। अतुल दीक्षित ने कहा कि उस समय हम सनातन धर्मियों द्वारा पूजा पाठ नहीं किया जाएगा। लेकिन मेरा पुजारी विषारी देवी मंदिर पर उपस्थित रहेगा। इस पर क्षेत्राधिकारी ने सहमत दी। 

कौमुदी महोत्सव के लिए इस वार आयोजक को जिले से परमीशन नहीं मिली है।

कौमुदी महोत्सव के आयोजक सुनील दत्त शाक्य सह संयोजक होरीलाल शाक्य व विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित,प्रधान दीपक राजपूत, मंडल मीडिया प्रभारी नीलेश कुमार दुबे मुकेश शाक्य आदि डेढ़ दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने मीटिंग में भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट