शकुंतला की गोली मारकर हत्याः बहन के प्रेमी पर वारदात करने की आशंका
फर्रुखाबाद। शकुंतला थाना मऊ दरवाजा के ग्राम महलई निवासी सत्यदेव उर्फ शैतान राजपूत की 27 वर्षीय पत्नी थी।जिनकी रात में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
शकुंतला अपने बच्चों के साथ गांव के बाहर झोपड़ी में सो रही थी पड़ोस की झोपड़ी में शकुंतला के ससुर तोताराम सो रहे थे। रात 12.30 बजे शकुंतला के चिल्लाने की आवाज सुनकर तोताराम झोपड़ी के बाहर निकले तो उन्होंने एक व्यक्ति को लाठी लेकर तेजी से आते देखा। एक अन्य व्यक्ति शौचालय के पास खड़ा दिखाई दिया तो भयभीत तोताराम शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। तभी दो फायर होने की आवाजें सुनी गई तोताराम गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां शकुंतला चारा काटने वाली मशीन के पास पीठ के बल पड़ी थी। उसके पेट में गोली लगी थी 112 नंबर पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शकुंतला देवी को लोहिया अस्पताल भिजवाया। डॉ ने शकुंतला को मृत घोषित कर दिया तोताराम ने घटना की जानकारी बेटे सत्यदेव उर्फ शैतान को जयपुर में फोन पर दी। शैतान ने पिता को बताया कि शकुंतला की छोटी बहन पिंकी को जलालाबाद निवासी आजाद यादव भगा ले गया था। पिंकी एक हफ्ते से शकुंतला के साथ रह रही थी वह 2 दिन पहले ही कहीं और चली गई। इसी बात से आजाद नाराज था आजाद ने शैतान को धमकी दी थी कि जल्दी ही तुम्हारे घर से लाश उठा दूंगा। आजाद को लगता था की पिंकी को शकुंतला व उसका पति बरगला रहा है तोताराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आजाद पर शकुंतला की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट