TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

डीए एरियर का पैसा दस वर्षों बाद हुआ भुगतान पैसों से कई गुना ब्याज की दर अधिकारियों के चेहरे पर मायूसी छाई ,ग्यारह सौ परिवारों के मसीहा बने श्याम

फर्रुखाबाद । जिला पंचायती राज विभाग मे डीए  एरियर का पैसा शासन की ओर से  2011–12 मे एक करोड़ 24लाख 73हजार 23 रूपये जारी किए गए थे 

जो कि विभागीय अधिकारियों व लेखाकार बाबू की मिलीभगत से पैसे को हड़पना चाहते थे  जिस पर  विभाग के कुछ अधिकारियों ने उस पैसे को दबाकर अपना बैंक बैलेंस व निजी काम में प्रयोग किया गया था जितना पैसा शासन की ओर से जारी हुआ था उससे कई गुना उसका ब्याज बन चुका है  कई बार सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर शासन व प्रशासन को अवगत भी था  लगभग 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी डीए एरियर का पैसा देने का कोई नाम नहीं ले रहे जिस पर श्री मुरारी धाम के जिला अध्यक्ष कुंवर श्याम सिंह यादव ने आरटीआई मुख्य विकास अधिकारी के नाम से प्रेषित की थी उस पर कोई जवाब ना आने के बाद और आरटीआई के अधिनियम  तहत समय सीमा समाप्त होने के बाद जिलाअध्यक्ष जी ने प्रथम अपील जिला अधिकारी के नाम प्रेषित की की थी कलेक्ट्रेट सूचना अधिकारी द्वारा 23 सितंबर 2021 को लिखित रूप से मुख्य विकास अधिकारी को आदेश प्रेषित किए थे उसकी एक कॉपी जिला अध्यक्ष कु श्याम सिंह को भी भेजी गई थी  जिस पर विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई हैं  सफाई कर्मचारियों का दस वर्षों का ब्याज 5% की दर से 6 करोड़ से भी अधिक का आंकड़ा निकल कर आ रहा है क्योंकि श्री मुरारी धाम के जिला अध्यक्ष कुंवर श्याम सिंह यादव ने पहले ही कह दिया था जिस तरीके से सरकारी बैंक या अन्य संस्थाएं ब्याज लेती  है तो दस  वर्षों का ब्याज इनको भी देना पड़ेगा जब जिला अध्यक्ष कुंवर साहब से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है की यदि किसी भी वस्तु पर लोन उठाते हैं तो किस्त टूट जाती है तो चक्रवर्ती ब्याज लगाकर भुगतान करना पड़ता है इतना पैसा इन्होंने बैंक में या  निजी काम में लगाया है तो इनको भुगतान करना पड़ेगा उसके लिए हम ग्यारह सौ परिवारों के न्याय के लिए आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे और जिले की हर समस्या के साथ खड़ा हूं।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट