शौच को गई महिला को अज्ञात बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
शौच को गई महिला को अज्ञात बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
थाना जहानगंज के ग्राम रुनी में अज्ञात बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या
महिला रात्रि में घर से गई थी शौच के लिये
गांव के लोग जव शौच के लिये गये तभी देखा महिला को लहूलुहान अवस्था मे पड़ा
रुवीना का शव देख शौच को गये लोगो ने रुवीना के परिजनों को सूचना दी गई
राजपूताना चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह मै फोर्स घटना स्थल पर पहुंच जाँच पड़ताल सुरू की
परिजनों ने बताया घर पर शादी प्रोग्राम था रुवीना अपने मायके में आई हुई थी।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट