संकिसा में 18 नवंबर को भिक्षु संघ व्दारा किया जायेगा कौमुदी महोत्सव का उद्घाटन
मेरापुर फर्रुखाबाद। भारतीय शाक्य परिषद के तत्वाधान में बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा स्थित भदंत विजय सोम थैरो इंटर कॉलेज के प्रांगण में 18 नवंबर 2021 को समय शाम 3:00 बजे कौमुदी महोत्सव का भिक्षु संघ द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।
जिसके बाद शाम 3:30 बजे पूजा बंदना की जाएगी।
19 नवंबर 2021 को सुबह 10:00 बजे पूजा बंधन हो गई 10:30 बजे महिला सम्मेलन होगा 11:00 बजे भोजन दान किया जाएगा 12:00 बजे सध्दर्भ सभा होगी।
3:30 बजे कॉलेज के प्रांगण से धम्म यात्रा (संकिसा)स्तूप तक जाएगी। यहां पहुंच कर भिक्षु संघ तथा बौद्ध धर्मी पूजा बंदना कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहीं से कौमुदी महोत्सव का समापन होगा।
बौद्ध साहित्य के अनुसार श्रावस्ती नगर में बुध्द के यमक प्रतिहार्थ को देखकर 500 युवक महास्थविर सारि पुत्र के शिष्य के रूप में भिक्षु बन गए। और वे उन्हें संकिसा नगर में ले आए तथा नगर के द्वार पर वर्षावास करने लगे तथागत के संकिसा नगर द्वार में पधारते ही सारि पुत्र महास्थविर ने "नमे दिट्टो इतो पुब्बे- नस्सुतो उदकस्सचि एवं वग्गू वदो सत्था तुसिता गणी मागतो" इस प्रकार अच्छा बोलने वाले शास्ता स्वर्ग वासियों के साथ पधारे हैं ऐसा मैंने कभी न देखा न सुना गया यह तथागत की स्तुति की।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट