ग्रामीण की चौपाल पर दबंगों का कब्जा लहराए गए असलाह
मैनपुरी। जनपद मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी रूप लाल की पत्नी सरला देवी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
मौका पाकर गांव के ही विकेन्द्र, विकास, हाकिम सिंह, विवेक, विक्रांत ने रूप लाल व्दारा खुद की जमीन में जानवरों के लिए डलवाया गया टीन शेड व जानवरों के गडे हुए खूंटे उखाड़ कर फेंक दिये।और उक्त लोगों ने जमीन पर ईंटे डालकर जबरन कब्जा कर लिया।
जब इस बात का रूप लाल की पत्नी सरला व उनके बेटे ने विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोग मां बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी।इतना ही नहीं उपरोक्त लोगों ने मां बेटे को जान से मार देने के लिए असलेह लहराए।
लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।पीडिता दर दर भटक रही है।
लगता है कि पुलिस ने दबंग विपक्षी गणों से मोटी रकम वसूल ली है तभी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट