TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फसल की रखवाली को छोड़े गए बिजली के करंट से ग्रामीण की मौत

 कमालगंज फर्रुखाबाद।  आवारा जानवरों से फसल की रखवाली को छोड़े गए बिजली के करंट से ग्रामीण राघवेंद्र जाटव की मौत हो गई। राघवेंद्र थाना कमालगंज के ग्राम सिंघीरामपुर निवासी रघुनाथ का 45 वर्षीय पुत्र था। राघवेंद्र पड़ोसी गांव चौपेड़ा निवासी कश्मीर यादव के नलकूप के पानी से अपने खेत की सिंचाई करने जा रहा था।

कश्मीर ने आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए खेत के किनारे कटीले तार लगाकर बिजली का करंट छोड़ दिया था। कटीले तार का करंट पानी में चले जाने से राघवेंद्र काफी देर तक झटपटाता रहा और थोड़ी देर में ही बेहोश हो गया। परिजन राघवेंद्र को कमालगंज सीएचसी ले गए डॉक्टर ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए और बाद में शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन कश्मीर यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने व गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह ने परिजनों को जाम खोलने के लिये  समझाया । सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। राघवेंद्र की मौत पर परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट