TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नव विवाहिता झूली फांसी के फंदे पर,मौत हत्या का लगाया आरोप

मेरापुर फर्रुखाबाद।  नव विवाहिता विनीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विनीता देवी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी विपिन कुमार की पत्नी व थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव गदनपुर तुर्रा निवासी उमेश राठौर की 25 वर्षिय पुत्री थी।

विनीता देवी की शादी विपिन कुमार के साथ 14 मई 2021 को हुई थी।


विनीता ने शुक्रवार सुबह करीब दस बजे कमरे के अन्दर अरगनी वाले बांस में स्टाल के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जिससे परिवार में कोहराम मच गया।


घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

विनीता के पति विपिन कुमार ने बताया कि घटना के समय मैं फर्रुखाबाद था वहां रहकर मैं बेटर का कार्य करता हूँ। 

मेरे पिता नाहर सिंह खेत पर सिंचाई कर रहे थे सुबह मेरी मां रानी देवी पिता के लिए खाना लेकर खेत चलीं गईं तभी मौका पाकर विनीता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

जब मेरी मां रानी देवी वापस घर पंहुचीं तो उन्होंने फांसी के फंदे पर विनीता का शव लटका देखा।मां की चीख पुकार सुनकर पडोसी लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। 

सूचना पर विनीता के मायके के लोग भी मौके पर पंहुच गये।और करुण क्रन्दन करने लगे।

मायके पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज को लेकर ससुरालीजनों पर विनीता की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की संकिसा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेरापुर थाना अध्यक्ष जगदीश वर्मा ने बताया कि चौकीदार  मिजाजी लाल के फौती सूचना पर विनीता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है  तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट