दीवान घायल मोर को अपनी गोद में लेकर पंहुचे अस्पताल
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुर निवासी अमर सिंह अपने खेतों की तरफ गये थे जहां उन्हें घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर मिला।मोर दर्द से तड़प रहा था।
इस घटना की जानकारी अमर सिंह ने संकिसा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर को दी। सूचना पर श्री चाहर ने तत्काल दीवान अरविंद को मौके पर भेजा।
दीवान अरविंद ने मौके पर पंहुच कर घायल मोर को अपनी गोद में ले लिया और मोर को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय संकिसा ले गए। जहां मोर का उपचार कराया। और बाद में दीवान ने मोर को वन विभाग के कर्मचारी अमित कुमार के सुपुर्द कर दिया।
मोर को देख कर लग रहा था कि किन्हीं कुत्तों ने मोर को अपना निवाला बनाना चाह इसी दौरान मोर कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह मोर ने कुत्तों से पीछा छुड़ा लिया।
वन विभाग के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि मोर को पुनपालपुर स्थित वन विभाग की नर्सरी पर रखा गया है मोर अभी जीवित है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट