TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मारपीट में महिला सहित पांच घायल,एनसीआर कायम

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी श्यामपाल पुत्र रामगोपाल ने गांव के ही जितेंद्र व जितेंद्र के भाई हीरालाल, पत्नी ज्योति तथा उसकी बहन आलमा के विरुद्ध गाली गलौज कर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि वादी पक्ष ने विपक्षी जितेंद्र को 1 वर्ष पूर्व कुछ रुपए दिए थे जो बीते गुरुवार को वादी पक्ष ने विपक्षी जितेंद्र से रुपए वापस करने को कहा इसी को लेकर विपक्षी जितेंद्र आदि गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर वादी व वादी के माता पिता एवं भाई बहन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे सभी लोग चोटिल हो गए। घायलों का उपचार कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट