महिला को जिन्दा जलाकर हत्या का प्रयास, बचाने पंहुचे भाई के सिर पर रायफल की बट से प्रहार हुआ घायल मुकदमा कायम
मेरापुर फर्रुखाबाद। अतिरिक्त दहेज को लेकर ससुराली जनों ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की जब उसके भाई ने बचाने का प्रयास किया तो इसी दौरान उसके सिर में राइफल की बट मार दी जिससे उसका भाई घायल हो गया।
पीडित ऊषा का विवाह दो वर्ष पूर्व शैलेश के साथ हुआ था।
सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया गया था।
दिए गए दान दहेज से ससुराली जन संतुष्ट नहीं थे।
शादी के बाद से उपरोक्त ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में दो लाख रूपये की मांग कर गाली गलौज और मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से ऊषा को प्रताड़ित करते चले आ रहे थे।
दिनांक 24 नवंबर 2021 को थाना शमशाबाद के गांव वाजिदपुर निवासी धर्मेंद्र व उसका भाई बहन ऊषा की ससुराल आया था भाइयों के सामने उपरोक्त आरोपितों ने ऊषा को जान से मार देने की नियत से ऊषा के ऊपर डीजल डाल दिया और उसे जिंदा जलाने की कोशिश की जब भाई धर्मेंद्र ने बहन को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने धर्मेंद्र के सिर में बट मार दी जिससे वह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर काफी लोगों के पहुंचने पर भाई बहन की जान बच सकी।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा निवासी शैलेश पुत्र रामपाल की पत्नी ऊषा देवी ने अपने पति शैलेश, ससुर रामपाल, सास सुधा, देवर मंजेश,ननद गायत्री, चचियाससुर गुड्डू तथा मझिया ओमकार व मिच्चीलाल समस्त निवासी गण बसई खेड़ा थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद के खिलाफ मारपीट एवं शारीरिक शोषण कर दहेज उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट