TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पैसे न मिलने से 10 दिन बाद भी नही बदला गया फूंका हुआ ट्रांसफॉर्मर।

 मोहम्मदाबाद। सबस्टेशन नहराईया के ग्राम चौंसेपुर में रामवरन राजपूत के निजी नल कूप पर लगा ट्रांसफार्मर जल गया था

रामवरन ने जिसकी शिकायत विधुत विभाग से की थी।जेई ने ट्रांसफॉर्मर देखने हेतु लाइनमैन दिलीप कुमार को भेजा था।लाइनमैन ने बिना देखे ही। ग्रामीण रामवरन से 5000 रुपए की मांग की थी,तब ग्रामीण ने रुपए की शिकायत अपने रिश्तेदार दीपक राजपूत से की,दीपक राजपूत ने लाइनमैन को पैसे ना देने की बात कही और लाइनमैन से कहा कि आपने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दो की ट्रांसफॉर्मर जल गया है।पैसे नही मिल पाएंगे ,यह बात लाइनमैन ने अपने जेई महोदय को फोन पर ही बताई। कहा कि कोई एक व्यक्ति फोन कर रहा है।वह कह रहा है।कि पैसे नही मिल सकते हैं।आपको ट्रांसफॉर्मर बदलना पड़ेगा।तब जेई ने फोन पर कहा कि जो दें वह ही ले लो,तब भी लाइनमैन ने ग्रामीण रामवरन से 1000 रुपए ले लिए और चला गया।अब कहता है।कि ट्रांसफॉर्मर नही मिल पायेगा क्यों कि तुम बहुत नेता गिरी करते हो।4000 हजार रुपए जब दोगे तभी मिल सकता है।नही तो ऐसे ही आपकी फसल सूखेगी।पैसे का खेल जेई के इसारे पर किया जाता है।20 बीघा से अधिक आलू की फसल सूख रही है।ग्रामीण बहुत ही परेशान हैं।अगर दो दिन के अंदर ट्रांसफॉर्मर नही बदला गया तो।विधुत विभाग के खिलाफ़ उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।।पत्र द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट