TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज में हो रहे देह व्यापार की खुली पोल, गुस्साए स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

 *ब्रेकिंग कासगंज*


कासगंज में चल रहा है पुलिस की मिली भगत से देह व्यापार -


इस करतूत को देख गंगेश्वर कालौनी के लोगों में फूटा गुस्सा , गुस्साए लोगों ने किया हंगामा,,,



हंगामा के बाद सूचना मिलने पर  पहुंची पुलिस 


मामले में पुलिस लगभग दो घण्टे तक रफ़ादफा करने में करती रही टाइम पास ।


जिस घर में देह व्यापार चल रहा था उस घर में दो घण्टे टाइम पास करने के बाद घुसी पुलिस।



दो घण्टे बाद पुलिस घर में घुसी तब तक सब  हो चुके फरार।


सदर इंस्पेक्टर ने मीडिया का प्रवेश किया बंद ,,,

स्थानीय लोगों का कहना जब पुलिस की मिली भगत नहीं तो मीडिया को क्यों रोका। क्यों दो घण्टे बाद पुलिस ने ली तलासी।


लोगों का कहना लम्बे समय से चल रहा है यहां देह व्यापार नहीं कसा गया कोई शिकंजा।

पहले भी कई बार पुलिस के संज्ञान में आ चुका है ये मामला।



सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कालौनी बाबा की समाधि के पास का मामला,,, 


कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट