TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दो पक्षों में मारपीट,पांच लोगों पर कार्यवाही

मेरापुर फर्रुखाबाद। किसी बात को लेकर एक पक्ष के रमन उर्फ बाबू व द्वितीय पक्ष के अमित कुमार के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें कुछ लोगों के चोटें आईं हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घायल हुए लोगों का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया।

प्रथम पक्ष के रमन ने गांव के ही अमित कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई।

वहीं दूसरे पक्ष के अमित कुमार ने रमन उर्फ बाबू व हनुमंत, नगला मटीला निवासी लालू उर्फ मंटू के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि रमन राजेन्द्र नगर से अपने चालक जितेंद्र के साथ वापस अपने घर जा रहा था जब वह भूड़नगरिया तिराहा से गुजर रहा था कि तभी उपरोक्त आरोपियों ने रमन को गाली गलौज कर रोक लिया विरोध करने पर आरोपियों ने रमन के साथ लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।रमन के सिर में काफी गहरी चोट आई है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट