TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज दिनांक 05/11/2021 को सेक्टर 40 के लेबर चौक पर मजबूर समिति द्वारा विश्वकर्मा-पुजा महोत्सव मनाया गया।

 जितेन्द्र कुमार 

चंडीगढ


 


जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती गुरबक्श रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस मौक़े पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री राकेश बरोटिया, सरदार सतनाम सिंह, श्री गिरीश मिस्रा, सरदार हरिवंश सिंह, सरदार दलविंदर सिंह, बी एस रंधावा, हरिप्रीत सिंह, इंद्र



 जीत सिंह व  सभी मज़दूर समिति के सदस्य मौजूद थे । मज़दूर समिति के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया समिति द्वारा विश्वकर्मा-पुजा अर्चना की गई, लोगों मे लगंर बाँटा गया व भोजपुरी व पूर्वांचल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौक़े पर हज़ारों की संख्या में मज़दूर भाई एक साथ एकत्रित हुए विश्वकर्मा-पुजा महोत्सव का आनंद लिया।