TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नीट प्रवेश परीक्षा में 4809 वें स्थान पर रहे एटा के छात्र प्रियांशु राजपूत,बनेगे डा.

एटा। जनपद एटा कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव कदरागंज निवासी डा. श्याम पाल के छोटे बेटे प्रियांशु राजपूत ने अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट)में  4809 वां स्थान पर रहकर ऑल इंडिया रैंक हासिल किया हैं। 

सोलह लाख से अधिक परीक्षार्थियों के साथ प्रियांशु राजपूत ने  अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट)दी थी। जिसमें से छात्र प्रियांशु राजपूत ने  प्रवेश परीक्षा पास कर 4809 वां स्थान पाकर ऑल इंडिया रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रियांशु राजपूत ने पूर्णांक 720 में से 645 अंक प्राप्त किये हैं। प्रियांशु राजपूत ने कोटा में रहकर  नीट परीक्षा की तैयारी की थी। 

उनका बचपन से ही लक्ष्य था कि हम चिकित्सक बनकर समाज सेवा करेंगे।

प्रियांशु राजपूत एमबीबीएस करेंगे और एमबीबीएस परीक्षा पास कर समाज सेवा करना शुरू कर देंगे।

प्रियांशु ने अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों का भी गौरव बढ़ाया है।

अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता पाने पर प्रियांशु की माता मीना कुमारी व  पिता श्याम पाल सिंह राजपूत एवं उनके बड़े भाई राहुल कुमार राजपूत ने मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शिक्षकों ने भी प्रियांशु राजपूत के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

छात्र प्रियांशु राजपूत के पिता श्याम पाल राजपूत जनपद एटा सराय अगहत स्थित पी आर राजपूत डिग्री कालेज के संस्थापक हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट